About Us

कबीर साहेब कौन हैं?  खैर, कबीर साहेब सिर्फ एक नाम नहीं है। यह हमारे ब्लॉग की भावना का प्रतिनिधित्व करता है। महान संत कबीर साहेब से प्रेरित होकर,हम अपने हर काम में मानवता के प्रति उनके ज्ञान, करुणा और प्रेम को शामिल करने का प्रयास करते हैं। जिस तरह कबीर साहेब के शब्दों ने कई लोगों के दिलों को छू लिया हम ऐसी सामग्री बनाने की आकांक्षा रखते हैं जो हमारे पाठकों को पसंद आए और एक स्थायी प्रभाव छोड़े।मैं कबीर साहेब के एक आश्रम का शिष्य हूं। मैं हमेशा से ये सोचता था। के कबीर साहेब की जीवन यात्रा और सदुपदेश लोगो के साथ साझा कैसे करूँ तो मुझे ब्लॉग पोस्ट माध्यम पता चला तो मैं ब्लॉग सीख कर अब ब्लाग लिख रहा हूँ। थोड़ा – थोड़ा करके हर वो ज्ञान की बात ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लिखते जाऊँगा । जो की कबीर साहेब की मुख्य-मुख्य पुस्तक है उन्हीं पुस्तक के माध्यम से बहुत ही दुर्लभ ज्ञान की बात और बिधि इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमेशा मिलता रहेगा । जिव कल्याण की बात जीव उद्धार की बात मोक्ष कैसे प्राप्त करे इस शरीर में आने जाने का क्या रास्ता है। और भी बहुत ऐसी जानकारी है मेरे पास जो मैं आप सभी से थोड़ा-थोड़ा साझा करता रहूँगा । मैं हूँ Munna Kumar
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यावाद इस ब्लॉग पर आने के लिए 🙏साहेब बन्दगी सभी
को