Kabir Das Ki | कबीर दास की 10 (कबीर साहेब )

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे Kabir Das Ki ऐसी प्रश्न और उसके उत्तर जो बहुत ही कम लोगो को पता होगा इस वेबसाइट पर हमेशा कबीर साहेब के बारे में और आत्मा के बारे में परमात्मा के बारे में जिव कल्याण के बारे में ,बहुत ऐसी रोचक तथ्य इस वेबसाइट पर मिलेगा।

Kabir Das Ki Guru Shishya Prashna  Uttar (10)

Kabir Das Ki

Kabir Das Ki Guru Shishya Prashna  Uttar

प्रश्न,१ – सूरत क्या है और मन क्या है ?
उत्तर – सूरत चेतन है और मन जड़ है।

प्रश्न २ – मन का जड़पना कैसे और कब मिटेगा ?
उत्तर – मन का जड़पना तभी मिटेगा जब किसी पुरे गुरु या संत का शरण लेकर उनके आदेश का पालन करेगा यानि उनके बताए हुए युक्ति के साथ अन्तर्मुख साधन में लगेगा तब मन चैतन्य हो जायेगा और उसका जड़पना मिट जायेगा।

प्रश्न ३ – तन में इन्द्रियों का चालक कौन है ?
उत्तर – तन में इन्द्रियों का चालक मन है।

प्रश्न ४ – मन को शक्ति कहाँ से मिलती है ?
उत्तर – मन को शक्ति सूरत से मिलती है।

प्रश्न ५ – मन किसका अंश है और सूरत किसका अंश है ?
उत्तर – मन शब्द ब्रह्म का अंश है तथा सूरत सत्यपुरुष का अंश है।

Bhajan 

Kabir Das Ki Guru Shishya Prashna  Uttar

प्रश्न ६ – मन का आहार क्या है और सूरत का आहार क्या है ?
उत्तर – मन का आहार इन्द्रियों का विषय भोग है। तथा सूरत का आहार शब्द धुन से मिलता है। जो अंदर ध्यान के जरिये सुनाई देता है।

प्रश्न ७ – सूरत और मन का असल मुकाम कहा है ?
उत्तर – सूरत का असल मुकाम सत्यलोक है। और मन का असल मुकाम त्रिकुटी है।

प्रश्न ८ – मन कहा बैठ कर काम करता है ?
उत्तर – मन का बैठक दोनों आँखों के पीछे है और वह्म इन्द्रियों से संसार का काम करता है।

प्रश्न ९ – अभ्यास में मन क्यों नहीं लगता ?
उत्तर – मन जबतक विषय भोग या धन – परिवार के मोह में फॅसा रहेगा , तब तक अंदर में शब्द धुन सुनाई नहीं देगा।

प्रश्न १० – मन को संसार के भोग – विषयों से कैसे हटाया जाय ?
उत्तर – मन जबतक पुरे गुरु या साधु एवम उनके सत संगियों से गहरा प्रेम से सेवा सत्संग नहीं करेगा तब तक संसार से उपराम नहीं होगा।

Kabir Das Ki Guru Shishya Prashna Uttar English 

Bhajan 

Question, 1 – What is Surat and what is mind?
Answer: Appearance is animate and mind is inanimate.

Question 2 – How and when will the entanglement of the mind disappear?
Answer – The entanglement of the mind will be removed only when after taking refuge of a complete guru or saint, and obeying their orders, that is, with the method told by them, the mind will become conscious and its entanglement will be removed.

Question 3 – Who is the driver of the senses in the body?
Answer – The driver of the senses in the body is the mind.

Question 4 – From where does the mind get power?
Answer: The mind gets power from the face.

Question 5 – Whose part is the mind and whose part is the face?
Answer – Mind is a part of the word Brahma and Surat is a part of Satyapurush.

Kabir Das Ki Guru Shishya Prashna  Uttar

Question 6 – What is the diet of the mind and what is the diet of the face?
Answer: The food of the mind is the enjoyment of the objects of the senses. And the word food of Surat comes from tune. Which is heard inside through meditation.

Question 7 – Where is the real destination of appearance and mind?
Answer – The real destination of Surat is Satyalok. And the real destination of the mind is Trikuti.

Question 8 – Where does the mind sit and work?
Answer – The meeting of the mind is behind both the eyes and it does the work of the world with the senses.

Question 9 – Why don’t you feel like practicing?
Answer: As long as the mind remains engrossed in materialistic pleasures or attachment to money and family, the tune of words will not be heard inside.

Question 10 – How to remove the mind from the worldly pleasures?
Answer – Unless the mind does seva satsang with deep love towards the complete Guru or Sadhu and his true companions, he will not be free from the world.

Leave a Comment